निम्नलिखित काव्यांश पढ़िए और दिए प्रश्नों के सही उत्तर लिखिए-
1. कोमल-कोमल फूल निराले,
रंग-बिरंगे ये मतवाले।
सरदी-गरमी, सहते फूल,
खुशबू है अंग-अंग समाई,
हमें न तोड़ो कहते फूल।
सारी बगिया है महकाई।
फूलों जैसे तुम बन जाओ,
डोल रही है डाली-डाली
घर-आँगन सबको महकाओ।
बोल रही है कोयल काली।
(i) फूलों की क्या-क्या विशेषताएँ बताई गई हैं ?
(ii) 'घर-आँगन सबको महकाओ' बच्चे घर-आँगन कैसे महकाते हैं?
(iii) कविता का उचित शीर्षक लिखिए।​