खेलते थे फोन पर गेम्स, अब करते है पढ़ाई,
ऊफ!! कोरोना वायरस तुमने कैसी महामारी फैलाई।
कानो मे हैं इयरफोन, आँखो में लग गया चश्मा,
टीचर लेपटोप के अंदर ऑनलाइन क्लास का है ये करिश्मा।
पी.डी.एफ मे है किताबें, कॉलेज,स्कूल हो ऐप,
ग्रुप,मीटिंग हो गए क्लासेस, अज़ब-गज़ब ये खेल।
अब तो टीचर की बातें कानों पे आती हैं,
नेटवर्क जाए तो अटेंड्नस पीछे से डराती हैं।
बगल ना कोई दोस्त हैं न बेन्च हैं ना वो पुराना,
क्लासरूम, प्लेग्राउंड, लंच बॉक्स हो गया किस्सा सुहाना।